23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व निगम पार्षद के भतीजे को चाय दुकान से खींच कर बीच सड़क पर मारी गोली

युवक की स्थिति नाजुक, कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज

कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में मंगलवार को दिन दहाड़े नशे के धंधेबाज ने पूर्व निगम पार्षद के भतीजे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को देख स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित करते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन घायल क स्थिति नाजुक रहने पर उसे पूर्णिया मैक्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में हलीम की चाय दुकान पर शमसाद आलम 31 वर्ष पिता उमर चाय पी रहा था. इसी दौरान एक युवक हथियार के साथ वहां पहुंचा तथा चाय दुकान से उसे बाहर निकाल बीच सड़क पर गोली मार दी. गोली लगते ही शमसाद सड़क पर गिर पड़ा. इधर, घटना को देख स्थानीय लोग घायल के परिजनों को सूचित करते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. नशे का विरोध करने पर मारी गोली घटना के बारे में घायल के पिता उमर ने बताया क शरीफगंज निवासी लाल खान सालों से नशे के कारोबार कर रहा है. हाल के दिनों में पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की थी. जिस मामले में वह फरार चल रहा था. लाल खान का पुत्र भी नशे का काम बड़े पैमाने पर कर रहा है. शरीफगंज में बढ़ते नशे का विरोध जब शमसाद आलम ने की तो नशे के कारोबारी लाल खान ने दिनदहाड़े चाय दुकान से निकाल कर बीच रोड पर गोली मार दिया. कहते हैं एसडीपीओ नशे के अवैध धंधेबाज ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वादी के अनुसार धंधेबाज लाल का विरोध किया तो आरोपित ने उसे गोली मारी. जबकि जांच वह स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि प्रेम-प्रसंग में लाल ने शमशाद को गोली मारी है. वादी की शिकायत पर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है. अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें