कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत साठ हजार बच्चों को पल्स पोलियो का दो बूंद का खुराक पिलायी जायेगी. पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ 17 नवंबर से शुरू होगा और 21 नवंबर तक चलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हाउस टू हाउस 157 टीम, मोबाइल के दो टीम, चौक चौराहों पर 18 टीम लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 56 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 61 हजार घरों के 60 हजार बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कोढ़ा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के द्वारा भी किया जायेगा.
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली जागरूकता रैली
अमदाबाद. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जय कुमार की अगुवाई में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर से पल्स पोलियो अभियान का शुरुआत होगा. इसे लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. उन्होंने बताया कि शून्य से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. एक भी बच्चा छूट नहीं इसे लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में बीएमई चंदन कुमार, जीएनएम चित्रलेखा कुमारी, एएनएम मनोती किस्कू, जयश्री मुर्मू, आशा कार्यकर्ता मनवारा खातून, प्रतिमा देवी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है