23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगकोल में कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब व जम्मू कश्मीर के पहुंचे पहलवान

कुश्ती में पंजाब व जम्मू कश्मीर के पहुंचे पहलवान

सांसद ने किया फलका रंगाकोल दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन

फलका

प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत स्थित रंगाकोल गांव में कालीपूजा के अवसर पर मेला कमेटी की ओर से दो दिवसीय अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. पूर्व जिला पार्षद अंजना देवी, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज भी भारतीय संस्कृति गांव में बसता है. उन्होंने इस भव्य दंगल प्रतियोगिता के लिए कमेटी की सराहना की. खेल में कोई जीता है तो कोई हारता है. हारने वाले को मायूस नहीं होना है. क्योंकि जो हारता है वहीं कल जीतता भी है. जीतने वाले को भी ज्यादा उत्साहित नहीं होना है. खेल को केवल खेल के भावना से शांति पूर्ण वातावरण में खेलने कहा. स्थानीय पूर्व जिला पार्षद अंजना देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा बुके देकर सांसद को सम्मानित किया. इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने काली पूजा को लेकर कहा कि यहां मेला का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. जिसमें पहलवानों का दो दिवसीय दंगल होता है. कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान अपनी ताकत का जोर आजमाइश दिखाने के लिए दूर-दूर से हर वर्ष आते हैं. इस वर्ष दंगल में जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मेरठ, इटावा, जम्मू कश्मीर समेत बिहार के पहलवान ने भाग लिया है. दंगल में जम्मू कश्मीर जावेद गनी दंगल में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दंगल का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा. भव्य दंगल के आयोजन में मेला कमेटी सहित समस्त रंगाकोल ग्रामीणों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें