बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल का उपलब्ध नहीं

गंदा पानी पी रहे लोग, बीमार पड़ने का खतरा

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:13 PM

अमदाबाद. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित परिवारों का समस्या गंभीर हो गयी है. अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के अधिकांश वार्डो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की अधिक समस्या हो रही है. लक्खी टोला, नारायणपुर, भोलामारी, कमरुद्दीन टोला, भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबला बन्ना, पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के बलुआ गांव में बाढ़ के समस्या से बाढ़ पीड़ित परेशान है. उपरोक्त पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब तक सरकारी स्तर से सहायता नहीं मिली है. उपरोक्त गांव के लोगों के घर एवं आंगन में बाढ़ का पानी करीब एक पखवाड़े से जमा हुआ है. जिस वजह से बाढ़ पीड़ित परिवार अपना घर द्वार छोड़कर दूसरों के घरों में तथा ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ पीड़ित नूर आलम, रिजाउल हक, नजमुल हक, दुलाल आदि ने बताया कि बलुआ गांव में बाढ़ से लोग परेशान हैं. इन्हें अब तक किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली है. बाढ़ पीड़ित परिवारों का सुधि लेने के लिए कोई पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों ने शीघ्र ही सरकारी सहायता देने की मांग की है.

शुद्ध पेयजल व भोजन के लिए तरस रहे बाढ़ पीड़ित

बाढ़ पीड़ितों के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पका हुआ भोजन, शुद्ध पेयजल की समस्या सबसे अधिक है. घर में पानी घुस जाने की वजह से भोजन बन पाना संभव नहीं है. ऐसे में लोग सूखा रूखा खाकर अपना जीवन काट रहे हैं. जबकि चापाकल भी बाढ़ के पानी में डूब गया है. ऐसे में शुद्ध पेयजल बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही है. इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से कई तरह की परेशानी हो रही है.

नाव के अभाव में टीन का नाव इस्तेमाल कर रहे लोग

बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रयाप्त मात्रा में नाव की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोग आवागमन के लिए टीन से बने नाव का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे नाव पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है. इसमें हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. बावजूद लोग लाचार होकर टीन की नाव की सवारी कर आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version