स्टीमर फेरी सेवा चालू कराने के लिए पूर्णिया आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
स्टीमर फेरी सेवा चालू कराने के लिए पूर्णिया आयुक्त को सौंपा मांग पत्र
फोटो 22 कैप्शन- स्टीमर फाइल फोटो. प्रतिनिधि, मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया आयुक्त को मांग पत्र देकर स्टीमर चालू कराने की मांग की है. मनिहारी-साहिबगंज फेरी सेवा बंद रहने से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि स्टीमर सेवा बंद होने से साहिबगंज और मनिहारी के यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. अभी देवघर जाने वाले कांवरियों को दिक्कत हो रही है. पिछले एक माह से अधिक समय से फेरी सेवा बंद है. बिहार और झारखंड का संपर्क लगभग टूट गया है. यात्री को भागलपुर होकर साहिबगंज जाना पड़ता है. समय भी बर्बाद होती है. रुपया भी अधिक लगता है. नाव में जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ता है. गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया आयुक्त ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है