13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया सांसद के बिहार बंद का कटिहार में मिलाजुला असर

पूर्णिया सांसद के बिहार बंद का कटिहार में मिलाजुला असर

– समर्थकों ने शहीद चौक को जाम कर किया विरोध-प्रदर्शन बाजार व अन्य जगहों में समर्थकों ने बंद कराई दुकानें कटिहार बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर बिहार में सियासी घमासान जारी है. इसी कड़ी में रविवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद का आहवान किया थ. कटिहार जिले में बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा. सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान के नेतृत्व में कटिहार बंद कराया गया. सर्वप्रथम सुबह शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी जाने वाली मुख्य सड़क को समर्थकों ने बाधित कर दिया. सभी ने जमकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. समर्थकों ने शहर में घूम-घूम कर दुकान को भी बंद कर छात्रों का साथ देने की अपील की. दुकानदारों ने अपनी दुकान कुछ देर के लिए बंद कर अपना साथ जरूर दिया. कुछ देर के लिए ही सही लेकिन कटिहार शहर में बंदी का मिला-जुला असर जरूर रहा. नैयर मसूद खान ने कहा कि जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की परीक्षा में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा हैं. पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव है ही नहीं है. पूरा सिस्टम करप्ट हो गया है. जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव वकील दास ने कहा कि बिहार सरकार की यह कैसी व्यवस्था है. बीपीएससी हो सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा या मेडिकल परीक्षा में लगातार पेपर लीक हो रही है. सरकार आखिरकार क्या कर रही है. पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि बिहार का कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाता है. सभी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस अवसर पर सोनी सिंह, तनवीर शम्सी, किशोर यादव, तौसीफ अख्तर, सुनील भारती, रवि यादव, कासिफ खान, अजय पोद्दार, दीपक चौहान, अनिल दास, शैलेश दास, संजय सवल, तफसील, इंद्र देव सिंह, ऐनुल, इम्तियाज, करण रॉय, कृष्णा यादव, अब्दुल स्कीम, अंकित शर्मा, अंकित यादव आदि मौजूद रहे. बाइक सवार युवक के साथ की गयी मारपीट —————————————————– बिहार बंद के दौरान एक बाइक सवार युवक के बंदी के विरोध में कुछ बोलने पर बंद समर्थकों ने मारपीट की घटना को अंजाद दिया. हालांकि वहां मौजूद सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान व अन्य वरिष्ठ लोगों ने बीच बचाव कर युवक को वहां से जाने को कहा. तब जाकर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें