16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साख-जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का निर्देश

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की त्रैमासिक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार के अधिकारी भी जुड़े रहे

प्रतिनिधि, कटिहार. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की त्रैमासिक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार के अधिकारी भी जुड़े रहे. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में बैंकिंग प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार सहित कई अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस राज्य स्तरीय बैठक में शामिल हुए. बैठक में साख व जमा अनुपात को राष्ट्रीय स्तर पर यानी 86 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि सभी किसान तक किसान क्रेडिट कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में पशुपालन व मत्स्य पालन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने, छोटे व मध्यम उद्योगों का ग्रामीण स्तर तक विस्तार करने, पंचायत सरकार भवन में बैंक की शाखा खोलने, पुराने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण करने, एनपीए खातों में वसूली के लिए सरकार का सहयोग, ग्रामीण बैंकों में सरकार द्वारा निधि की उपलब्धता, सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने आदि विभिन्न एजेंडों पर दिशानिर्देश दिया गया. बैंकिंग प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई तथा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, डॉ प्रेम कुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए, जबकि जिला स्तर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सदफ आलम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार मधुकर के अलावा कई अधिकारी व विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें