खलिहान में रखी सौ क्विंटल धान जलकर राख
प्रखंड के नगर पंचायत बारसोई स्थित रघुनाथपुर के एक किसान का खेत से काटकर खलिहान में रखा हुआ 100 से 125 क्विंटल धान जलकर राख हो गया.
बारसोई. प्रखंड के नगर पंचायत बारसोई स्थित रघुनाथपुर के एक किसान का खेत से काटकर खलिहान में रखा हुआ 100 से 125 क्विंटल धान जलकर राख हो गया. जिसको लेकर किसान एवं उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित किसान नगर पंचायत बारसोई अंतर्गत वार्ड नंबर एक के छोटा रघुनाथपुर निवासी अबू आलम ने बताया कि वह अपने 10 बीघा खेत में लगाये धान को काटकर खलिहान में रखा था. सोमवार की देर रात को अचानक उसमें आग की लपटे दिखाई देने लगी. देखते ही देखते वह विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. पर तब तक देर हो चुकी थी. खलिहान में रखा पूरा धान आग ने निगल लिया. पीड़ित किसान ने इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी श्याम सुंदर को दिया. सूचना मिलते ही कर्मचारी घटनास्थल फर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया. पीड़ित किसान ने बताया कि एक बीघा खेत में लगभग 10 से 12 क्विंटल धान होते हैं. उस हिसाब से 10 बीघा में एक सौ से सवा सौ क्विंटल धान हुआ था. जो जलकर राख हो गया. उन्होंने इसकी अनुमानित कीमत दो से ढाई लाख रुपए बतायी है. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी ने कहा कि हल्का कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट दी गयी है. सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी जायेगी. जिसकी प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है