विधायक पुत्र के ईसाल-ए-सवाब के लिए करायी गयी कुरआन ख्वानी

विधायक डॉ शकील अहमद खां के इकलौता पुत्र स्व अयान खान के ईसाल-ए-सवाब के लिए शेखपुरा पंचायत के कोर्रा हाट में कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:11 PM

बलिया बेलौन. बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां के इकलौता पुत्र स्व अयान खान के ईसाल-ए-सवाब के लिए शेखपुरा पंचायत के कोर्रा हाट में कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया. और उनके मगफिरत के लिए दुआ की गयी. इस अवसर पर विधायक उपस्थित रहे. प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोर्रा हाट में सैकड़ों समर्थक शरीक हुए. मदरसा के छात्रों ने कुरआन ख्वानी की. मौलानाओं ने अपने तकरीर में बताया की एक दिन सब की मौत का मजा चिखना है. हयात और मौत अल्लाह के हाथ में है. मौत पर घर वालों पर दुखों का पहाड़ टुटता है. लेकिन अल्लाह की मर्जी के सामने किसी का कुछ नहीं चलता है. स्व अयान के मगफिरत के लिए ज्यादा से ज्यादा दुआ करने की जरूरत है. इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले इस मौके पर पहुंचे. इस शोक की घड़ी में समर्थकों ने विधायक डॉ शकील अहमद खां एवं परिवार को हर तरह से सांत्वना दें कर दुख कम करने का प्रयास किया. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब आलम, शौकत हुसैन, अबु सोहेल, मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम, जिला परिषद मुनतसीर अहमद, सनोवर आलम, अनसार काजमी, जाकिर हुसैन, एकबाल हुसैन, असरार अहमद, रागिब शजर, अख्तर आलम, इमाम जाफर, सुब्हान अली, अरब आलम, मारूफ अहसन, नाहीद आलम, हाजी एजाजुल हक, सहरयार आलम, सद्दाम हुसैन, अफरोज आलम, हसनैन रेजा, रोहिल आलम, तनवीर शम्सी, तनवीर रेजा, शहंशाह आदि ने मगफिरत के लिए दुआ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version