पटना में राहुल गांधी का संवाद होगा ऐतिहासिक- विधायक
पटना में राहुल गांधी का संवाद होगा ऐतिहासिक- विधायक
बलिया बेलौन पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी को सांसदीय दल के नेता राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के आगमन पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह इतिहासिक कार्यक्रम होगा. बिहार में राहुल गांधी का इस तरह का पहला कार्यक्रम होने जा रहा है. उक्त जानकारी कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां ने दी. कहा कटिहार से सैकड़ों लोगों के आने की उम्मीद है. साथ ही राज्य के कोने कोने से कार्यकर्ता, छात्र, किसान, मजदूर उपस्थित होकर राहुल गांधी से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा की बिहार की धरती पर राहुल गांधी का पुरी तैयारी के साथ, गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जायेगा. यहां दो कार्यकाल है. बापू सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ सीधा संवाद है. समाजिक न्याय के साथ उनकी जो श्रद्धा है. जो कई सालों से स्थापित कर रखा है. पूरे देश में और हर वर्ग के लिए स्थापित कर रखा है. समाज में छोटे छोटे काम करने वाले से लेकर मध्यम वर्ग, मजदूर, छात्र, महिला, किसान वर्ग के साथ सीधा संवाद होगा. इस दौरान पांच हजार लोगों से संवाद करेंगे. दुसरा कार्यक्रम सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक, समर्पित होकर पार्टी के लिए काम करने के लिए जोश भरेंगे. संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है