Katihar news : खाद व्यवसायी के चालक से राशि लूट मामले में छापेमारी जारी

ट्रैक्टर चालक सुभाष पासवान को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:06 PM

कुरसेला. खाद व्यवसायी के ट्रैक्टर चालक से राशि लूट मामले में पुलिस मंगलवार को गहन तफ्तीश में जुटी रही. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लूट की राशि बरामद करने के लिए नवगछिया सहित कई संदेहात्मक जगहों पर लगातार छापामारी करने में जुटी थी. समझा जा रहा है कि रात तक पुलिस राशि बरामद करने में सफल हो सकती है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सुभाष पासवान को पुलिस हिरासत में ले चुका थी. जबकि पुलिस ने चालक को गायब बताया था. चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने गहन पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, राशि लूट मामले में पुलिस को चालक से अहम जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस लूट की राशि बरामद करने में जुट गयी. ऐसा माना जाता है कि पुलिस को इसमें सफलता भी मिली है.

ट्रैक्टर चालक का बयान नहीं खा रहा मेल

लूट घटना का पुलिस अनुसंधान में ट्रैक्टर चालक का बयान मेल नहीं खा रहा था. जानकारी के अनुसार, पुलिस चालक के संदेह पूर्ण बातों के मद्देनजर अनुसंधान को आगे बढ़ाती रही. यह बात सहज रूप से किसी के गले नहीं उतर रही थी कि एसएच 77 पर महंत स्थान के समीप चार बजे दिन में लूट की घटना कैसे घटित हो गयी. सड़क पर राशि लूट घटना का आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी. जानकारी में बताया गया कि चांदपुर चौक पर तीन बज कर, दस मिनट पर ट्रैक्टर गुजरते देखा गया था. उस पर दो लोग सवार थे. संदेह भरे सवाल उठता है कि ट्रैक्टर पर सवार हुआ क्या उन दो लोगों ने लूट के घटना को अंजाम दिया. पुलिस का अनुसंधान इन तमाम बिन्दुओं पर जारी बताया जाता है. सवाल उठाता है कि ट्रैक्टर चालक से राशि लूट होने की कहानी गढ़ कर खाद व्यवसायी और पुलिस को कहीं भरमाने का कार्य तो नहीं किया गया.

व्यवसायी का बकाया वसूलने का काम करता था चालक

बताया जाता है कि नवगछिया तेतरी का ट्रैक्टर चालक सुभाष पासवान व्यवसायी का विश्वासी बन कर कार्य करता आ रहा था. पूर्व में ट्रैक्टर चालक पूर्णिया जिला के रूपौली भवानीपुर आदि जगहों से बकाया राशि लाने का कार्य किया करता था. जिस भरोसे में खाद व्यवसायी ने चालक को राशि वसुली का जिम्मा दे रखा था. उस पर चालक कहां तक खड़ा उतरा है. यह लूट मामले के पुलिस खुलासे के बाद सामने आ सकेगा. जानकारी अनुसार भागलपुर जिला के गोनरचक ग्राम निवासी खाद व्यवसायी अतिश कुमार पिता विन्देश्वरी भगत सीजन पर मक्का खाद का व्यवसाय करते आ रहे थे. इसी में उसका उधारी फंस जाया करता था. उस दिन ट्रैक्टर चालक रसायनिक खाद लेकर पूर्णिया के भवानीपुर गया था. उधर से वापसी में बकाये का राशि लेकर नवगछिया लौट रहा था. रास्ते में नबाबगंज महंथ स्थान के समीप से राशि लूट की घटना घटित हो गयी. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को पुलिस लूट घटना का उद्भेदन कर लूट में शामिल संलिप्त को सामने ला सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version