Loading election data...

लूटपाट के दौरान रेल यात्री की चाकू गोदकर हत्या

गरीब नवाज एक्सप्रेस से देर रात उतरा था यात्री

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:48 PM

कटिहार. मुरादाबाद से आजमनगर जाने को कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल यात्री की हत्या ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल निशान खड़े कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार, आजमनगर निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार सिंह ट्रेन नंबर 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन से कटिहार स्टेशन तक स्लीपर की वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हुए पहुंचे थे. कटिहार स्टेशन पर मध्यरात्रि 12 बजे ट्रेन से उतरने के बाद उक्त यात्री सुबह होने का इंतजार स्टेशन पर ही करने लगा. मध्य रात्रि उसे शौच लगी पर वह यात्री संतोषी चौक की तरफ रास्ते में पड़ने वाली झाड़ियों में शौच करने लिए चले गया. उसी समय संतोषी मंदिर के तरफ से कुछ अपराधियों ने अंधेरा का फायदा उठाकर उक्त यात्री को पकड़ लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे. यात्री द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त यात्री को चाकू मारकर हत्या कर दी. मोबाइल, नकद व अन्य सामनों को लूट कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल पुलिस ने अन्य सहयोगी यात्री कोमल कुमार शर्मा के शिकायत पर रेल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 309(6)3-5 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताते चले की रेल पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए पूर्व भी कई रेल यात्रियों की हत्या अपराधियों ने सफर के दौरान कर दी है. यहां तक की कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में ही पेशाब करने गये एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. यही आलम कटिहार प्लेटफार्म एवं आसपास के क्षेत्र की है. जहां खुलेआम अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version