प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार रेल पुलिस ने कटिहार प्लेटफार्म संख्या छह पर खड़ी डीएमयू ट्रेन से एक दिन के नवजात मृत शिशु को बरामद कर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर- कटिहार डीएमयू ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या छह पर खड़ी थी. इसी दौरान रेल पुलिस को सूचना मिली कि एक नवजात कपड़े में लपेटा हुआ डब्बे में पड़ा है. सूचना पर रेल थाना पुलिस ने नवजात के शरीर से कपड़े को हटाया तो उसका बदन बर्फ से भी अधिक ठंड था. उसकी मौत कई घंटे पहले ही हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है