सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रेल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
राजधानी सहित कई ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी
कटिहार. केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रेल पुलिस अलर्ट मोड रविवार को रही. परीक्षा के समाप्त होने से पूर्व ही कटिहार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यस्था बढ़ा दी गयी. रेल पुलिस ने प्लेटफार्म पर फ्लैग मार्च निकाला गया. परीक्षा समाप्त होने उपरांत हजारों की संख्या मे छात्रों की भीड़ रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेनों में चढ़ने के लिए उपद्रव मचाते हैं. राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के आरक्षित कोच पर जबरन सवार हो जाते हैं. जिससे आरक्षित कोच में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी होती है. रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म पर विधि व्यवस्था संघारण को लेकर आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह एवं रेल एसपी डॉ संजय भारती के निर्देश पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने कटिहार स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म एवं रेलवे कॉलोनी में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान आरपीएफ प्लेटफार्म पर मौजूद छात्र-छात्राओं से शांति बनाने की अपील करते रहे. इस दौरान राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. सिपाही भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रहे अभ्यर्थियों को राजधानी ट्रेनों में सफर करने पर रोक रहें थे. उन अभ्यार्थियों को दूसरे ट्रेन में सफर करने को लेकर लगातार अपील की जा रही थी. आरपीएफ निरीक्षक सह कटिहार आरपीएफ कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों, अनधिकृत विक्रेताओं और टीओपीबी अपराधियों पर निवारक प्रभाव डालना था. विशेष रूप से आने वाले स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए रेलवे कॉलोनी का भी भ्रमण किया गया.
बीते बुधवार को छात्रों ने स्टेशन पर जमकर किया था हंगामाबीते बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में कटिहार रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन के आरक्षित सीटों पर जबरन कब्जा कर सफर किया था. इसकी शिकायत यात्रियों ने रेल अधिकारियों से की थी. इससे सबक लेते हुए रेल प्रशासन ने रविवार को मानों छात्रों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी.रेलवे स्टेशन पर रही परीक्षार्थियों की भीड़, ट्रेनों में चढ़ने की मारामारी
कटिहार. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना द्वारा रविवार को कटिहार में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के बाद अपना परीक्षा देने अलग-अलग जगहों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा वापसी में घर जाने के कर्म में कटिहार स्टेशन स्थित रेल परिसर और कटिहार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करतें नजर आये. कई परीक्षार्थी राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन में जबरदस्ती सवार हो गये. परीक्षार्थियों में रोष था की रेल प्रशासन द्वारा उनके लिए अलग से कोई रेल सेवा बहाल अथवा कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी. परीक्षार्थियों को रेल प्रशासन की और से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहने के कारण समझा बुझाकर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा ट्रेन से उतारा गया. सुरक्षित राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य मेल ट्रेनों को आगे के लिए कटिहार से रवाना किया गया. बाद में धीरे- धीरे ट्रेनों से अपने अपने घर के लिए सभी परीक्षार्थी अलग-अलग ट्रेन से रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है