विधान पार्षद के भतीजे को रेल एसपी ने जड़ा थप्पड़ मचा बवाल
मुख्यमंत्री को वीडियो भेज कर विधान पार्षद ने कार्रवाई की मांग की
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा दुर्गापूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने गये एमएलसी के भतीजे को छोटी सी बात पर थप्पड़ जड़ दिया. स्थानीय कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया तथा वायरल कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एमएलसी ने मुख्यमंत्री बिहार को वीडियो भेज कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा लंगड़ा बागान के समीप रेल एसपी का आवास है. रेल एसपी की आवास के दूसरी ओर दुर्गापूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी थी. एमएलसी के भतीजा गौतम अग्रवाल अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल व दो बच्चों के साथ बाइक से पूजा पंडाल घूमने के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक खड़ी कर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान रेल एसपी सिविल ड्रेस में अपने बॉडीगार्ड के साथ वहां पहुंचे तथा किसी बात को लेकर रेल एसपी संजय भारती से कुछ कहासुनी हो गयी. इस दौरान गौतम अपनी मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे, तो रेल एसपी ने आव देखा न ताव विधान पार्षद के भतीजे गौतम अग्रवाल के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरे मामले का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर रेल एसपी के विरुद्ध लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आने लगी. आखिर एक आइपीएस ने सरेआम अपराधी की तरह आखिर क्यों हाथ उठाया. कम से कम अपनी पद की गरिमा का तो ध्यान रखते. जबकि इस वीडियो के आधार पर गौतम अग्रवाल इंसाफ की लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं. जबकि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल भी इस पूरे मामले को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर सीएम मुख्यमंत्री बिहार को वीडियो फुटेज भेजकर कार्रवाई की मांग की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है