Loading election data...

रेलवे में तीव्र गति से चल रहा अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन कार्य

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:39 PM

कटिहार भारतीय रेलवे में अमृत भारत योजना के तहत कटिहार रेल मंडल के किशनगंज, एनजेपी सहित कुछ सूचीबद्ध स्टेशनों पर बुनियादी संरचना व सुविधाओं को अपग्रेड कर स्टेशन का निर्माण कर रही है. जिससे रेल यात्रियों को एक आधुनिक व आरामदायक वातावरण सुनिश्चित हो सके. अमृत भारत स्टेशन योजना की रूप रेखा स्टेशन भवनों के आधुनिकीकरण, पहुंच में सुधार व अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर यात्रियों के समग्र अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार की गयी है. आसान कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए एफओबी का निर्माण, स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों का विकास, यात्रियों के दो और चार पहिया वाहनों के लिए अतिरिक्त कवर्ड पार्किंग शेड, सामान्य व दिव्यांगजन यात्रियों के लिए आधुनिक शौचालय, शॉप कंप्लेक्स, बेहतर प्रतीक्षा क्षेत्र, आधुनिक टिंकटिंग प्रणाली के साथ विशाल क्षेत्र इत्यादि कार्य प्रगति पर है. ऐसी सुविधाओं के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रणाली सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी. ऊर्जा-दक्षता प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन प्रणाली और पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों के उपयोग के साथ स्थिरता भी इसका मुख्य उद्देश्य होगा. रेल यात्रियों का स्वागत करने वाला माहौल देने के लिए बेहतर पार्किंग क्षेत्र, सौंदर्यीकृत स्थानीय कला और संस्कृति के साथ स्टेशन का अपग्रेडेड अग्रभाग, क्षेत्र की समृद्ध विरासत की झलक पर भी कार्य किया जायेगा.

एनएफ रेलवे में 91 स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत हो रहा जीणोद्धार

————————————————————————————-

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में एबीएसएस के अधीन 91 स्टेशनों में शामिल है. जहां रूपांतरण कार्य तेजी से चल रहा है. ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना कार्यों के उच्चतम मानकों को प्राप्त किया जा सके. कटिहार रेल मंडल के बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, कामाख्या, रंगिया, रंगापाड़ा नार्थ, धुबड़ी, लामडिंग, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, न्यू अलीपुरद्वार, रंगपो, अगरतला, उदयपुर, मेंदीपाथर, डिमापुर, नाहरलगुन आदि कुछ ऐसे स्टेशन हैं. जो अन्य स्टेशनों के अलावा, न्यू माल जंक्शन, कोकराझार, फकीराग्राम, हासीमारा, धुबड़ी, गोसाईगांव हाट, गौरीपुर, धुपगुड़ी, दिनहाटा, दलगांव, बिन्नागुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, कामाख्यागुड़ी, लंका, होजाई, चापरमुख आदि स्टेशनों में चल रहा है.

कहते हैं जनसंपर्क पदाधिकारी

———————————–

अमृत भारत स्टेशन योजना एक आधुनिक व कुशल रेल नेटवर्क के विजन को साकार करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है. जो नये भारत की आकांक्षाओं को पूरा करता है. ये पुनर्विकास परियोजनाएं सेवा उत्कृष्टता में नये मानक की स्थापना, सुरक्षित, कुशल व विश्वसनीय रेल सेवाएं तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करेगी.

कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version