Loading election data...

2.21 लाख के रेल टिकट बरामद, आरपीएफ ने नौ बिचौलिये को किया गिरफ्तार

यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 10 लोगों को भी पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 10:19 PM

कटिहार. आरपीएफ ने कटिहार रेल मंडल के एनजेपी में किये गये चेकिंग अभियान में आरपीएफ ने नौ बिचौलिया को पकड़ा. उनके पास से 2.21 रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकट बरामद किया है. इस दौरान पूसी रेल की रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 10 लोगों को भी पकड़ा गया. उनके पास से 1.91 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 12 कीमती मोबाइल सफलता पूर्वक बरामद किया है. इस अवधि के दौरान कटिहार रेल मंडल के एनजेपी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बिचौलिया को पकड़ कर लगभग 2.21,851/- रुपये के 84 रेलवे ई-टिकट बरामद किया है. इसके अलावा, यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल आरोप में 10 लोगों को पकड़ा. इस दौरान पकड़े गये सभी व्यक्तियों पर रेलवे अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मुकदमा चलाया गया. न्यू जलपाईगुड़ी की आरपीएफ और सीआईबी टीम ने संयुक्त रूप से न्यू जलपाईगुड़ी के स्थित पीआरएस काउंटर पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा और लगभग 48,383/- रुपये मूल्य के 18 रेलवे ई-टिकट बरामद किया. आरपीएफ टीम ने सीपीडीएस और न्यू जलपाईगुड़ी की जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया और दो लोगों को पकड़ा तथा उनके पास से लगभग एक लाख रुपये के चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया है. कहते हैं पदाधिकारी रेलवे टिकटों की अनधिकृत व अवैध खरीद पर आरपीएफ कड़ी निगरानी रखने के अलावा रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर है. पूसी रेलवे प्राधिकरण सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान समस्याओं से बचने के लिए उचित टिकट के साथ ही अपनी यात्रा करें. अगर रेल यात्रियों को अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान कोई समस्या आती है तो वे 139 टोल-फ्री डायल कर सकते हैं. सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version