Katihar news : रेलवे ट्रेड यूनियन का मतगणना कटिहार में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
सभी ट्रेड यूनियन अपनी-अपनी खेमे बनाकर जीत का दावा करते दिखे
कटिहार. रेलवे ट्रेड यूनियन का मतगणना गुरुवार को रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. मतगणना को लेकर रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. आरपीएफ रेलवे ईस्ट कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ मतगणना केंद्र पर मुस्तैदी से तैनात थे. मतगणना कर्मियों की जांच कर उसे मतगणना केंद्र पर भेजा जा रहा था. मतगणना को लेकर पांच काउंटिंग टेबल बनाया गया था. जिसमें मतगणना कर्मी मतों की गणना कर रहे थे. मतगणना में सभी ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे. रेलवे अधिकारी मतगणना केंद्र पर अपनी नजर बनाये रखे थे. समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे थे. अपने निर्धारित समय पर मतगणना शुरू हो गई थी. शाम 4:00 बजे मतगणना संपन्न हो गयी. मतगणना का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है.
सभी ट्रेड यूनियन अपनी-अपनी खेमे बनाकर जीत का दावा करते दिखे
मतगणना को लेकर कटिहार रेलमंडल से सभी ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता कटिहार पहुंचे थे. एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन, एनएफ रेलवे मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ अपना-अपना खेमा अलग बनाकर अपनी जीत का दावा करते दिखे. तीनों दलों का दावा है कि वह सभी जीत रहे हैं. अब मतगणना परिणाम ही बता सकता है की विजेता कौन-कौन सी ट्रेड यूनियन होगी. ट्रेड यूनियन की फैकल्टी में शामिल होने को तकरीबन 30% वोट लाना अनिवार्य है. अब देखना यह है कि रेलवे के फैकल्टी में कौन-कौन सी ट्रेड यूनियन शामिल होती है. अगर तीनों ट्रेड यूनियन का वोटिंग प्रतिशत बेहतर रहा तो संभवत तीनों ट्रेड यूनियन को रेलवे में शामिल किया जायेगा. कहते हैं सीनियर डीपीओकटिहार रेल मंडल में ट्रेड यूनियन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. एनएफ रेलवे के सभी डिविजन से मतगणना परिणाम आना शेष है. उसके पश्चात ही मतगणना परिणाम की घोषणा की जायेगी. अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, सीनियर डीपीओ, एनएफ रेलवे कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है