रेल कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

प्रशासन ने दिया जांच के निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:46 PM

कटिहार. रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन में सोमवार को ड्यूटी के दौरान कैरेज सुपरवाइजर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी सहित आरपीएफ एवं जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, रेल प्रशासन ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जीआरपी ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैरिज एंड वैगन में अधिकारी के रूप में तैनात विपिन कुमार सिंह सोमवार को ऑन ड्यूटी थे. इस दौरान कटिहार जोगबनी पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आ गया. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजन नागमणि सिंह ने बताया कि उन्हें रेलकर्मी ने बताया कि जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को विपिन जांच कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन आगे बढ़ गयी जिस कारण यह हादसा हुआ. बता दें विपिन कुमार सिंह एसएससी सीएनडब्ल्यू पद पर कार्यरत थे. गौशाला के समीप रेलवे क्वार्टर में रहते थे. वह मूलतः मधुबनी जिले के रहने वाले थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहते हैं अधिकारी प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से सीएनडब्लू की मौत हो गयी है. मामले को लेकर जांच का निर्देश दे दिया गया है घटना किन वजह से हुई यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम कटिहार रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version