यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को लेकर रेल प्रशासन रहा सजग
छठ के बाद शनिवार को 15 हजार रेल यात्रियों ने किया सफर
कटिहार. लोक आस्था के महापर्व छठ के संपन्न होते ही कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को रेल यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ दिखी. हालांकि कटिहार रेल प्रशासन ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली थी. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में टेंट लगायें गये थे. टेंट में भारी संख्या में रेल यात्री मौजूद थे. टेंट में लगे कुर्सी पर रेल यात्री विश्राम कर रहे थे. ट्रेन के समय सारणी को लेकर डिजिटल मॉनिटर पर यात्रियों की नजर थी. ट्रेनों की अपडेट जानकारी को लेकर की जा रही उद्घोषणा पर भी ध्यान लगा हुआ था. प्लेटफार्म पर ट्रेन की आने की सूचना पर ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की थी अनुमति
ट्रेन की आने की सूचना पर ही संबंधित यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति थी. प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर सीमांचल के अन्य जिलों से कटिहार पहुंचने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा बनाये गये टेंट में रहने की अनुमति थी. ट्रेन की सूचना पर यात्री प्लेटफार्म पर जा सकते थे. टेंट में प्रतिनियुक्त अधिकारी ट्रेन की आगमन की स्थिति पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर ले जाते रहे.
कतारबद्ध यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया
पर्व में भारी संख्या में जिले व सीमांचल से दिल्ली, अमृतसर, गुजरात द अन्य राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को कतारबद्ध चढ़ाया गया. ताकि चलती ट्रेन में सवार होने को लेकर अफरा-तफरी न हो. रेलवे सुरक्षा बल माइकिंग कर कर रेलयात्रियों को ट्रेन में कतार बुद्ध सवार कर रहे थे. जिस कारण प्लेटफार्म पर भीड़ पूर्णतः नियंत्रित रही.
कहते हैं सीनियर डीसीएम
महापर्व में प्रदेश से घर लौटे लोगों की त्योहार संपन्न होने पर बड़े पैमाने पर वापसी हो रही है. ऐसे में रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को लेकर टेंट लगाकर सभी सुविधा उपलब्ध करायी है. शनिवार की बात की जाय तो तकरीबन 15 हजार रेल यात्री कटिहार से गंतव्य स्टेशन की ओर जाने के लिए सफर शुरू की है.धीरेंद्र चंद्र कालित, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है