प्रतिनिधि, कटिहार ट्रेन दुर्घटना या फिर अन्य किसी हादसे की स्थिति में किस प्रकार ट्रेनों से सुरक्षित रेल यात्रियों को बचाया जा सकें. जिसमें रेलवे को कम क्षति हो तथा यात्री भी कम हताहत हो तथा उसे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए गुरुवार को रेलवे और एनडीआरएफ ने लाभा रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें ट्रेन दुर्घटना के बाद की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया. कटिहार रेलवे स्टेशन से एडीआरएम सहित एनडीआरएफ की अन्य अधिकारी लाभा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां ट्रेन दुर्घटना को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. गाड़ी दुर्घटना होते ही एक सायरन बजी. इसके पश्चात आरपीएफ सहित अन्य रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. एनडीआरफ टीम भी मॉक ड्रिल को लेकर मुस्तैद थी. लाभा स्टेशन पर ऐसी स्थिति बनी हुई थी. मानो सही में ट्रेन दुर्घटना हुई हो. रेल कर्मी एनडीआरएफ के सहयोग से रेल यात्रियों को बचाने में जुटे हुए थे. ट्रेन में अंदर फंसे यात्रियों को एक-एक कर इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकाला जा रहा था. एनडीआरएफ की टीम सावधानी से रेल यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर कर रहे थे. उनलोगों की मंशा ऐसी थी कि ट्रेन दुर्घटना में हताहत की संख्या कम हो और रेलवे को कम क्षति हो. ट्रेन से स्ट्रेचर से रेल यात्रियों को बाहर निकाल कर उसे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा रहा था. क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं, शिविर लगी हुई थी. जिसमें कर्मी तैनात थे तथा वहां पहुंचने वाले यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करा रहे थे. रेलवे की सभी विभाग अपने काम में जुटी हुई है. इंजीनियरिंग रेलवे ट्रैक को क्लियर करने में लगी हुई है. रेलवे की स्वास्थ्य विभाग सभी को मेडिसिन एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है. कमर्शियल विभाग रेल यत्रियों को अन्य मदद पहुंचा रही है. इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इसको लेकर दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इस मॉक ड्रिल के माध्यम से कोई भी ट्रेन हादसे के बाद रेलवे और सुरक्षा से जुड़े अन्य विभाग कैसे काम करेंगे. इसी का अभ्यास किया गया. ऐसे मॉक ड्रिल से दुर्घटना के बाद हालात पर काबू पाने में पूरे सिस्टम को आसानी होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है