कटिहार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अनुसचिवीय और आइसोलेटेड श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए भर्तियों की घोषणा की है. योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक निकटतम आरआरबी वेबसाइट या www.rrbapply.gov.in पर जाकर 1,036 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरआरबी द्वारा अनुसचिवीय और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में स्नातकोत्तर शिक्षक, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, मुख्य विधि सहायक, लोक अभियोजक, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक, वैज्ञानिक सहायक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, संगीत शिक्षक, प्राथमिक रेलवे शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक और प्रयोगशाला सहायक ग्रेड जैसे पद शामिल हैं. पदों की आवश्यकताओं के आधार पर आवेदकों को 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए. आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु की सीमा निर्दिष्ट पद के आधार पर अलग-अलग है. जिसकी ऊपरी सीमा 48 वर्ष है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अनुसचिवीय और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में एकल-चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) और उसके बाद निर्दिष्ट पदों के आधार पर कौशल परीक्षा शामिल है. सभी पात्र उम्मीदवारों को उक्त चयन परीक्षाओं से गुजरना होगा. जो देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है