22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने ट्रैकमैन को उपलब्ध कराया डिवाइस, अब काम में लापरवाही पड़ेगी भारी

रेलवे ने ट्रैकमैन को उपलब्ध कराया डिवाइस, अब काम में लापरवाही पड़ेगी भारी

– अब काम करने वाले हर एक ट्रैकमैन की लोकेशन रहेगी अधिकारियों के पास कटिहार कटिहार रेलवे ने ट्रैकमैन को एक डिवाइस उपलब्ध कराया है. लोकेशन हर समय अधिकारियों के पास उपलब्ध होगी. ट्रैकमैन कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे. ट्रैकमैन का कार्य रेलवे ट्रैक की देखभाल एवं उसका मेंटेनेंस करना है. ऐसे में ट्रैकमैन कार्यालय से ड्यूटी पर तो निकलते थे, लेकिन उन कर्मियों में कई ऐसे कर्मी थे कि काम के बहाने महज खानापूर्ति करते थे. रेलवे ट्रैक ग्रामीण क्षेत्र होकर सुनसान इलाकों से गुजरती है. जिस कारण वह कर्मी अपने ड्यूटी पर है अथवा नहीं यह अधिकारियों को पता नहीं चल पाता था. इस समस्या का समाधान एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के पहल पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर ट्रैकमैन को एक डिवाइस उपलब्ध कराया है. लोकेशन कार्यालय में दिखती रहती है. वह कितने बजे कार्य स्थल पर पहुंचे और कितनी देर तक कार्य स्थल पर उसकी उपस्थिति रही और कार्य पूरा किया. इस डिवाइस के माध्यम से विभाग के अधिकारी उन पर नजर बनाये रखते हैं. ट्रैकमैन अपनी डयूटी कार्य पंजी के अनुसार कर रहे हैं अथवा नहीं इस डिवाइस से रेल अधिकारी उनकी लोकेशन के आधार पर जानकारी उपलब्ध करते हैं. अधिकारियों का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि ट्रैकमैन कर्मी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते. कहते हैं एडीआरएम रेलवे की रीढ़ रेलवे ट्रैक होती है. रेलवे ट्रैक की रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस आवश्यक है. एक लापरवाही बड़ी हादसा को आमंत्रण दे सकती है. डिवाइस के कारण ट्रैकमैन पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. डिवाइस के कारण ट्रैकमैन की लोकेशन विभाग में दिखती रहेगी. जिस कारण ट्रैकमैन रोस्टर पंजी के अनुसार कार्य करेंगे तथा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे. मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें