गर्मी के मौसम में भारतीय रेल यात्रियों के लिए किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन सहित एनएफ रेलवे के आठ स्टेशनों पर भोजन काउंटर उपलब्ध कराया है. रेलवे ने मुख्य रेलवे स्टेशनों और लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को किफायती भोजन और बोतलबंद पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ये सेवाएं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों सहित कटिहार रेलवे स्टेशन सहित एनएफ रेलवे के आठ स्टेशन गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू कोचबिहार, न्यू तिनसुकिया, नाहरलगुन और न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर उपलब्ध हैं. इस सुविधा से रेल यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान गुणवत्ता पूर्ण भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी. इस पहल में पेयजल की बोतल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी कोच के पास रखने के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में सीधे इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है.
जनरल कोच में भी किफायती मूल पर भोजन व पेयजल उपलब्ध
रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों को किफायती मूल्य पर 20 रुपये में किफायती भोजन और 200 मिलीलीटर पानी के गिलास के साथ 50 रुपये में आइआरसीटीसी के माध्यम से जलपान उपलब्ध करा रही है.
कहते हैं पदाधिकारी
सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है