किफायत दरों पर पानी व भोजन उपलब्ध करा रही रेलवे

एनएफ रेलवे के आठ स्टेशनों पर है व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:32 PM

गर्मी के मौसम में भारतीय रेल यात्रियों के लिए किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन सहित एनएफ रेलवे के आठ स्टेशनों पर भोजन काउंटर उपलब्ध कराया है. रेलवे ने मुख्य रेलवे स्टेशनों और लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को किफायती भोजन और बोतलबंद पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ये सेवाएं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों सहित कटिहार रेलवे स्टेशन सहित एनएफ रेलवे के आठ स्टेशन गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू कोचबिहार, न्यू तिनसुकिया, नाहरलगुन और न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर उपलब्ध हैं. इस सुविधा से रेल यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान गुणवत्ता पूर्ण भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी. इस पहल में पेयजल की बोतल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी कोच के पास रखने के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में सीधे इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है.

जनरल कोच में भी किफायती मूल पर भोजन व पेयजल उपलब्ध

रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों को किफायती मूल्य पर 20 रुपये में किफायती भोजन और 200 मिलीलीटर पानी के गिलास के साथ 50 रुपये में आइआरसीटीसी के माध्यम से जलपान उपलब्ध करा रही है.

कहते हैं पदाधिकारी

पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा का सफल रूप प्रारंभ किया गया था. उस सफलता के आधार पर रेलवे ने कार्यक्रम का काफी विस्तार किया है. इसमें अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू है. रेलवे में कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटर हैं. इस पहल को और अधिक विकास के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें निकट भविष्य में और भी स्टेशन शामिल होगा. विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के कोचे में यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा.

सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version