रेलवे ने पिछले महीने 0.942 एमटी माल लोडिंग दर्ज की

रेलवे ने पिछले महीने 0.942 एमटी माल लोडिंग दर्ज की

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:21 PM

कटिहार. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे वस्तुओं की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए माल परिवहन में निरंतर प्रगति की है. एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में जनवरी माह में विभिन्न वस्तुओं में 0.942 मिलियन टन (एमटी) माल लोडिंग दर्ज की है. सीमेंट लोडिंग में 67.9% की वृद्धि हुई. जबकि उर्वरक लोडिंग में 28.6% की वृद्धि हुई और पीओएल (पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रिकेंट्स) लोडिंग में 4.4% की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके अतिरिक्त, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अन्य क्षेत्रों जैसे बलास्ट लोडिंग में 31.3% और स्टोन चिप्स में 46.7% की वृद्धि दर्ज की है. कहते हैं अधिकारी माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है. जनवरी माह में एन एफ रेलवे रेलवे का कुल माल लोडिंग 8.671 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.8% की वृद्धि है. इस बढ़ते ट्रेंड ने इस क्षेत्र की आर्थिक परिदृश्य को मजबूत किया है, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version