रेलवे ने स्थायी गति प्रतिबंध को हटाया

रेलवे ने स्थायी गति प्रतिबंध को हटाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, कटिहार पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ट्रेनों की स्थाई गति प्रतिबंध हटा दिया है. कुछ स्थानों में कार्य प्रगति पर है.पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ट्रेनों की सेक्शनल स्पीड बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय कर रही है. इस संबंध में जहां भी संभव हो, अस्थायी और स्थायी गति प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. इसके अलावा, विभिन्न सेक्शनों के लूप लाइनों से होकर चलने वाली ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गयी है. इसके परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में समग्र वृद्धि हुई है, साथ ही समय की पाबंदी में सुधार हुआ है और यात्रियों को बेहतर ट्रेन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. 10 गति प्रतिबंधों को हटाया एनएफ रेलवे ने दिसंबर माह तक 10 स्थायी गति प्रतिबंधों (पीएसआर) को हटा दिया गया है,उसमें ढील दी गयी है. स्थायी गति प्रतिबंधों को हटाने के लिए, ट्रैक ज्यामिति को समायोजित कर कर्व को सामान्य किया गया है, जिससे कर्वेचर कम हो गई है और उन सेक्शनों से तेज़ गति से ट्रेनें गुजर रही हैं. इसके अतिरिक्त, पुलों को समतल किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पटरियां समतल हैं और उतार-चढ़ाव में कहीं अचानक परिवर्तन न हो. एनएफ रेलवे में अभी 44 अस्थायी गति प्रतिबंध पीएसआर) हैं. गति बढ़ाने के कार्य में सभी अवसंरचना जैसे ट्रैक रिनुअल, पुलों को मजबूत करना, संभवतानुसार कर्व को सामान्य बनाना, सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार करना हो, इसके कार्य प्रगति पर है. कहते हैं अधिकारी रेलवे अपने पूरे नेटवर्क में ट्रैक की स्थिति सुधारने और पीएसआर हटाने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है. इन प्रयासों में ट्रैक नवीनीकरण, ट्रैक अनुरक्षण और उन्नत सिग्नलिंग एवं नियंत्रण प्रणालियों की स्थापना शामिल है. जिससे स्थायी गति प्रतिबंध को हटाया जायेगा. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version