11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने शुरू की ड्रोन आधारित सफाई अभियान

रेलवे ने शुरू की ड्रोन आधारित सफाई अभियान

कटिहार ट्रेन के डिब्बों व रेलवे स्टेशनों की सफाई में सुधार की दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पहला प्रायोगिक ड्रोन-आधारित सफाई अभियान बुधवार का सफलता पूर्वक चलाया. इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसर की उंचाई व कठिन पहुंच वाले संरचनाओं के साथ-साथ छतों एवं ट्रेन कोचों के बाहरी हिस्सों की सफाई करना है. इस तकनीक से रेलवे के ऊंचे स्थानों पर साफ-सफाई व स्वच्छता को बेहतर करने में ड्रोन तकनीक की संभावनाओं को उजागर किया. प्रायोग के तौर पर जिन क्षेत्रों को कवर किया गया. उनमें कामाख्या कोचिंग डिपो सिक लाइन, अंडरफ्लोर व्हील लेथ शेड, कामाख्या स्टेशन का बाहरी डोम क्षेत्र और कई ट्रेन कोच शामिल थे. इन अभियानों ने सटीकता और आसानी के साथ ऊंचे संरचनाओं तक कुशलतापूर्वक पहुंचने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी की क्षमता को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया. यह पहल नवीन, प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को अपनाने के लिए एनएफआर की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. जिसका उद्देश्य रेल परिसरों में उन्नत सफाई कार्यों की दक्षता, सटीकता और स्वच्छता को बेहतर बनाना है. ऊंचाई वाले स्थानों पर मानवीय श्रम की निर्भरता होगी कम ड्रोन आधारित सफाई न केवल पहुंच और सटीकता को बेहतर बनाती है. बल्कि खतरनाक या ऊंचाई वाले स्थानों पर मानवीय श्रम पर निर्भरता को भी कम करती है. इस पायलट प्रदर्शन की सफलता ने भविष्य में एनएफआर नेटवर्क के अन्य प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में ड्रोन आधारित सफाई के व्यापक कार्यान्वयन के द्वार खोल दिए हैं. यह भारतीय रेलवे के अत्याधुनिक तकनीक, स्मार्ट रखरखाव पद्धतियों को अपनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे टिकाऊ, तकनीक-संचालित नवाचारों के साथ एक स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल रेलवे वातावरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिससे यात्रियों और रेल कर्मियों दोनों को लाभ होगा. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel