चंदवा विद्यालय में घुसा बरसात का पानी

स्कूल आने-जाने में शिक्षकों व विद्यार्थियों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:28 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के चंदवा पंचायत के रूपसपुर गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसपुर चंदवा के प्रांगण में पिछले दिनों को भी मूसलाधार बारिश के कारण जल जमा हो गया है. जल जमा होने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में जल जमाव का आलम यह है कि शिक्षक बारिश का पानी से गुजरकर किसी तरह विद्यालय तो आ रहे है परंतु बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं जिससे पठन-पाठन बिल्कुल ही बंद है. विद्यालय परिसर में दो से ढाई फीट पानी जमा हो गया है. विद्यालय में बरसात का पानी का जमाव हो जाने की खबर मिलने पर विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान पहुंचे और विद्यालय में जल जमाव की समस्या को देखकर डीपीओ कटिहार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, अंचलाधिकारी अंजू कुमारी जानकारी दिया और जानकारी मिलते ही डीपीओ, बीडीओ, सीओ जायजा लेने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने विद्यालय में जल जमाव की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी बारिश के कारण ऐसी ही समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे बहुत ही मुश्किल से मुखिया फारूख आजम व विधायक कविता पासवान के द्वारा पानी की निकासी कर समस्या को दूर किया गया था. बरसात का मौसम आते हैं फिर से इस वर्ष वही समस्या आ खड़ी हुई है. ग्रामीण अक्षय कुमार, अमित कुमार ने बताया कि जल निकासी के रास्ते में कुछ ग्रामीणों द्वारा मिट्टी भर दिया गया है. पूर्व में इसी रास्ते से जल निकासी हुआ करता था. जल जमाव के कारण सैकड़ो एकड़ कृषि की भूमि जलमग्न हो गयी है. विधायक प्रतिनिधि गौरव पासवान ने बताया कि जल जमाव की समस्या विगत कई वर्षों से आ रही है जिसका स्थाई समाधान अधिकारियों से मिलकर निकाल लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version