ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक बने कटिहार के राजीव व स्मिता
एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव व पूर्व सचिव राजीव सिंह पूर्व मध्य रेलवे में सीआइटी के पद पर पटना में है कार्यरत
कटिहार. बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव स्मिता कुमारी व पूर्व सचिव राजीव कुमार सिंह फ्रांस के पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव स्मिता कुमारी व पूर्व सचिव सह चेयरमैन यूथ कमीशन, (बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) राजीव कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रूप में दोनों 30 जुलाई को पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना हुए. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस संबंध में दोनों को पत्र भेजा था. यह जानकारी बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के पूर्व सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि वे फ्रांस के पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक के रूप में हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि राजीव कुमार सिंह कबड्डी खिलाड़ी हैं और दोहा एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष टीम के सदस्य रह चुके हैं. दो टर्म तक वे बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रहे और हाल ही में चुनाव कर उनकी जगह स्मिता कुमारी बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव बनी हैं. मालूम हो कि राजीव सिंह कटिहार के रहने वाले है. वर्तमान में राजीव कुमार सिंह पूर्व मध्य रेलवे में सीआईटी के पद पर पटना जंक्शन पर कार्यरत हैं. स्मिता कुमारी और राजीव कुमार सिंह को तारकिशोर प्रसाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार, बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों और बिहार के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है