फाइनल मुकाबला में राजवाड़ा एलेवेन ने जीत कर शिल्ड पर कब्जा जमाया

फाइनल मुकाबला में राजवाड़ा एलेवेन ने जीत कर शिल्ड पर कब्जा जमाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:54 PM

– सद्भावना कप क्रिकेट क्लब गोविंदपुर भासना की अगुवाई में आयोजित पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन हसनगंज प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित गोविंदपुर भासना खेल मैदान में सद्भावना कप क्रिकेट क्लब की अगुवाई में आयोजित पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. पहली बार लाइव फाइनल मुकाबला देखने को मिला. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने कहा कि सद्भावना कप क्रिकेट क्लब की अगुवाई में पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. खेल आयोजक अध्यक्ष फूल कुमार चौहान, सचिव विनय चौहान, कोषाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार चौहान आदि ने कहा कि फाइनल मैच लगान एलेवेन गोविंदपुर वर्सेस राजवाड़ा एलेवेन राजवाड़ा के बीच खेला गया. राजवाड़ा एलेवेन राजवाड़ा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर खेलकर 271 रन बनाया. 272 रन का पीछा करने उतरी लगान एलेवेन गोविंदपुर की टीमों ने 20 ओवर खेलकर दस विकेट के नुकसान पर मात्र 263 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार राजवाड़ा एलेवेन राजवाड़ा की टीम 08 रन से फाइनल मुकाबला जीत लिया. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच राघव को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज चींपू को दिया गया. हसन रजा, मुखिया आशिफ इकबाल, उपसरपंच शंभू कुमार चौबे, भाजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व समिति प्रतिनिधि उदय सिंह, सुशील कुमार मिश्रा, मिथिलेश गुप्ता, रवि झा, पंकज झा, विरेन्द्र चौहान, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version