बंदी है बड़ा शातिर : जेल से भागा पुलिस ने पकड़ा, फिर हाजत से भी भागा, हुआ गिरफ्तार

चोरी के आरोप में कारा मंडल में बंद केसर खान मंगलवार को गया था फरार

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:14 PM

कटिहार. मंडल कारा से फरार शातिर कैदी की गिरफ्तारी के बाद सहायक थाना पुलिस को चकमा देकर हाजत से गुरुवार को फरार हो गया. जिसे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने देर शाम थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इधर, जिले की पुलिसिंग व्यवस्था इन दिनों सवालों के घेरे में है. कभी कैदी जेल से भाग जाता है, तो कभी हाजत व पुलिस गिरफ्त से फरार हो जाता है. जिस कारण पूरे पुलिस महकमे की किरकिरी होती है. पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की घटना में दिनों बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में उन जिम्मेवार के विरुद्ध कार्रवाई बनती है. अब देखना है कि जिम्मेवार के विरुद्ध पुलिस कप्तान क्या एक्शन लेती है. बताते चले की कैदी केसर खान पिता तोहिद आबादपुर थाना निवासी को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा था. बीते 30 सितंबर को कैदी केसर खान जेल की दीवार को फांदकर फरार हो गया. बीती रात सहायक थाना क्षेत्र से पुलिस ने कैदी केसर को गिरफ्तार कर लिया. कैदी केसर को हाजत में रखा गया था. उसे दोपहर बाद कोर्ट में प्रस्तुत करना था. लेकिन कैदी सहायक थाना पुलिस को चकमा देकर पुनः फरार हो गया. इसके बाद मानों पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. पुलिस कप्तान वैभव शर्मा के संज्ञान में आते ही सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाता है. पुलिस आरोपित के फरार होने को लेकर थाना क्षेत्र में लगा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट जाती है. आरोपित के फरार होने की दिशा में पुलिस ने छापेमारी कर फरार कैदी केशर को बुद्धू चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. कहते हैं एसडीपीओ मंडल कारा से फरार कैदी को सहायक थाना पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया था. बाथरूम जाने के लिए उसे हाजत से निकाला तो इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान आरोपी को बुद्धू चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच जायेगी. इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अभिजीत सिंह, सदर एसडीपीओ ,कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version