मतगणना कार्य में लगने वाले कर्मियों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:00 PM

कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र में मतदान तो दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को ही हो गया था. मतगणना चार जून को होगी. जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे वैसे मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज होने लगी है. उल्लेखनीय है कि मतगणना में अब करीब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. दूसरी तरफ निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से मतगणना आदेश जारी किया गया है. जिसमें निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन के मतगणना कार्य को लेकर कटिहार संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्र के लिए के लिए ईवीएम गणना एवं पोस्टल बैलेट गणना को लेकर माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक के प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया. साथ ही सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना के दिन अलर्ट मोड में रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए त्रुटि रहित मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया. अब द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना के एक दिन पूर्व यानी तीन जून को किया जायेगा. रेंडमाइजेशन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.

मतगणना कार्मियों की होगी नियुक्ति

निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अनुसार कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम से मतगणना के लिए कुल 14 टेबल की स्थापना की गयी है तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए कुल 10 टेबल की स्थापना की गयी है. उल्लेखनीय है कि निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अनुसार मतगणना के एक सप्ताह पूर्व मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन निर्धारित था तथा मतगणना के 24 घंटा पूर्व सभी श्रेणियों के मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य सम्पन्न किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version