नशीली दवा खिला कर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
आरोपित के पत्नी को भी बनाया गया है आरोपित
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी. पीड़िता जब घर पहुंची तो आरोपित भी उसके पीछे-पीछे घर पहुंच गया. आरोपित के वापस जाने के बाद पीड़िता ने घटित घटना की जानकारी माता-पिता को दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने डीएसपी हेडक्वार्टर से शिकायत की. डीएसपी के निर्देश पर नगर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया तथा आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी एक चैनल में संवाददाता है. पीड़िता ने नगर थाना में दिये आवेदन में कहा कि उसके दोस्त ने उससे पैसा उधार लिया था. रुपया मांगने पर वह टालमटोल करता था. इस बात की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता के माता-पिता उसे मुंह बोला फूफा राजीव रंजन के पास लेकर पहुंचे. राजीव ने उन लोगों की बात सुनी तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उसकी पैठ प्रशासनिक महकमे में है. इसके बाद राजीव ने पीड़िता के दोस्त को झूठे केस में फंसाने को लेकर झूठी कहानी गढ़ डाली तथा वह अपनी पत्नी के सामने ही पीड़िता के शरीर पर आपत्तिजनक हरकत किया. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता घर लौट गये. रात में युवक ने पीड़िता के खाने में नशे की गोली डाल दी और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दूसरे दिन पीड़िता अपने परिजन के साथ डीएसपी हेडक्वार्टर के पास पहुंची तथा घटना को लेकर लिखित शिकायत की. आरोपित के पत्नी को भी आरोपित बनाया गया है. डीएसपी के निर्देश पर नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया. उक्त मामले में एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्याय हिरासत में भेज दिया. एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पॉक्सो एक्ट के नामजद प्राथमिक अभियुक्त को भेजा जेल
आबादपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबादपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित गोबिंदपुर ग्राम से एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया. इस संबंध में मंगलवार को आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये व्यक्ति दुष्कर्म कांड का मुख्य अभियुक्त है. जो कांड संख्या 49/24 भादवि 376, 04 पॉस्को एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि धरा गया अभियुक्त थाना क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित गोबिंदपुर ग्राम निवासी मामीरुद्दीन का पुत्र केकानू है. उसे मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर गया है. मौके पर एएसआइ रोहित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है