राशन कार्ड धारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राशन कार्ड धारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:42 PM

– पिंडा डीलर से टैग को हटाकर कुरेठा पैक्स में राशन देने की मांग कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के एकौना चौक पर शुक्रवार की सुबह सैकड़ों राशन कार्ड धारियों ने मांगों के समर्थन में हो हंगामा कर विरोध जताया. पंचायत के वार्ड संख्या 1,2,3,4 एवं 6 के कुल 800 राशन कार्ड धारी एकौना गांव में एकजुट हुए. बैठक कर प्रशासन की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी करते हुए कहा कि राशन कार्ड धारी को कुरेठा पैक्स में टैग करें. राशन कार्ड धारियों ने कहा कि दो माह से कुरेठा पैक्स से राशन मिल रहा था. बगैर कटौती किए पूरा का पूरा राशन पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी के द्वारा दिया जाता था. आने जाने में भी सुविधा ठीक है. लेकिन कुछ दिन पहले एसडीओ ने एक पत्र जारी किया. जिसमें सभी 800 राशन कार्ड धारी को पिंडा गांव के डीलर अरुण कुमार जिसका लाइसेंस नंबर 175/2018 को टैग कर दिया गया है. दिसंबर और जनवरी का राशन पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी के द्वारा बगैर राशन काटे पूरा का पूरा राशन दिया गया. इसी को लेकर हम सभी ग्रामीण क्षुब्ध हैं. ग्रामीणों के अनुसार एकौना, भखरीपुर, बढैया बाडी के ग्रामीणों को पहले शंकर साह के यहां से राशन मिलता था. उनकी मृत्यु होने के बाद सभी राशन कार्ड धारी को जन वितरण प्रणाली कुरेठा पैक्स में टैग किया गया. सभी लोग राशन उठाव कुरेठा पैक्स में करना शुरू कर दिया. दिसंबर और जनवरी माह का राशन भी उठाव किए. सभी राशन कार्ड धारी को पूरा राशन दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हम लोगों को टैग पुनः कुरेठा पैक्स में नहीं किया जाता है. हम लोग राशन का उठाव करने पिंडा अरुण डीलर के यहां नहीं जायेंगे. इससे पूर्व कुरेठा पंचायत के पंचायत जनप्रतिनिधियों में मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता मुकेश कुमार उरांव, पंचायत समिति सदस्य फुलेश्वर उरांव, वार्ड सदस्य राजेंद्र उरांव, बिजली देवी, नरेश कुमार मंडल, रूबी देवी, उप सरपंच विजय पंडित ने आवेदन एसडीओ कटिहार को सौंपा है. जिसमें राशन कार्ड धारी के पिंडा के डीलर के यहां से टैग को हटाकर कुरेठा पैक्स में राशन कार्ड धारी को राशन देने के संबंध में आवेदन दिए हैं. जिस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. इस अवसर पर राशन कार्ड धारी में मनोज उराव, पप्पू उरांव, राजू पंडित, उमेश कुमार साह, एतवारी मुर्मू, चरण मुर्मू, मनोज कुमार उरांव, विनोद कुमार उरांव, रणधीर सिंह, मनोज ठाकुर, अनिल ठाकुर, रामधनी उरांव, अमित कुमार, रंजन कुमार, निलेश सिंह, रविंद्र सिंह, राजू कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दिनेश यादव, योगेंद्र परिहार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version