सात दिन से लापता बच्चे को रौतारा पुलिस ने बरामद
परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर, पुलिस को नेक कार्य के लिए दिया साधुवाद
हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना प्रांगण में मंगलवार को घोड़ासहन मोतिहारी से सात दिन पूर्व से लापता बच्चे को रौतारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसको लेकर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि शंकरी देवी पति स्व जोगी मंडल द्वारा सूचना मिली कि एक बच्चा ट्रेन में रोता हुआ मिला है. जो नयाटोला रौतारा गांव घर पर सकुशल रखा गया है. सूचना मिलते ही रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार की तत्परता से बच्चे के बताये पते पर संबंधित मोतिहारी जिला के घोड़ासहन थाना में बरामद बच्चे की सूचना दिया. सूचना पाकर घोड़ासहन पुलिस ने संबंधित बच्चे के परिजनों से संपर्क स्थापित कर सूचना दी. मौके पर बच्चे के अभिभावकों ने रौतारा पुलिस से संपर्क कर अपने बच्चे की बरामदगी की जानकारी ली. साथ ही मंगलवार को रौतारा थाना पहुंचकर प्रशासन से मिलकर अपने बच्चे को देखते ही गले से लगा लिया और प्रशासन को धन्यवाद दिया. बच्चे की बरामदगी को लेकर शंकरी देवी पति स्व जोगी मंडल ने बताया कि हम सभी परिवार गढ़बनेली से ट्रेन के माध्यम अपने घर रौतारा आ रहे थे. उक्त नाबालिग बच्चा रोते हुए मिला. जिसे हमलोग खाने पीने के लिए दिये. साथ ही रौतारा स्टेशन पर हमलोग ट्रेन से उतरते ही यह बच्चा भी हमलोगों के साथ आने लगा. बच्चे की मासूमियत को देख हमलोगों को दया आ गयी और उसे घर पर रख लिया. खाने पीने के साथ नये कपड़े खरीद कर दिये. साथ ही इसकी सूचना रौतारा पुलिस को दी. मौके पर रौतारा पुलिस की तत्परता से बच्चे के बताये गये पते से संपर्क कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मौके पर मेलाज अपने बच्चे सिराज को सकुशल पाकर रौतारा पुलिस को धन्यवाद दिया. इस अवसर एएसआइ दीलिप मांझी, मनोज कुमार, रहीम सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है