आरडीएस कॉलेज सालमारी वर्षों से विवि प्रशासन की उपेक्षा का है शिकार
2018 से विवि में प्रतिनियुक्ति पर गणित शिक्षक, खाली चल रहा आरडीएस का गणित विभाग
कटिहार. अनुमंडल स्तरीय जिले का एकमात्र पीयू अंगीभूत इकाई आरडीएस कॉलेज सालमारी वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है. ऐसा इसलिए कि वर्षों से उक्त महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. खासकर गणित विषय के एकमात्र शिक्षक किसलय किशोर 2018 से विवि में प्रतिनियुक्ति पर रहने के कारण कॉलेज का गणित विभाग खाली चल रहा है. जिसका नतीजा है कि कॉलेज प्रशासन को कॉलेज संचालन में काफी परेशानी हो रही है. ऐसा कॉलेज प्रबंधन के साथ अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बासु कुमार, रोहित कुमार के अलावा अन्य छात्रों का भी मानना है. अभाविप के छात्र नेताओं का कहना है कि 19 अगस्त को पीयू के वर्तमान प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार झा को विवि के कुलपति का प्रभार राजभवन की ओर से दिया गया. जारी अधिसूचना में स्पष्ट निर्देश है कि विवि के रूटिन वर्क को छोड़ राजभवन के बिना अनुमति के नीतिगत फैसले नहीं लिया जा सकता है. उनलोगों की माने तो विवि में प्रतिनियुक्ति पर रहे शिक्षकों की एकेडमिक बेहतरी का हवाला देते हुए भले ही ताबड़तोड़ उनके मूल कॉलेज भेजे जा रहे हैं. लेकिन आरडीएस कॉलेज सालमारी के एकमात्र गणित शिक्षक को विवि में रहने देना कॉलेज के प्रति उपेक्षित रवैया को दर्शाता है. पूर्णिया कॉलेज के नवनीत कुमार गणित विभाग में प्रतिनियोजित हैं. पूर्णिया काॅलेज के बीसीए के को-ऑर्डिनेटर हैं. साथ ही एमआइटी के यूआर भी हैं. 20 सितंबर 2024 से विवि में उपपरीक्षा नियंत्रक व पीजी डिपार्टमेंट में डिप्यूट हैं. उनके मूल कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है. जहां गणित विभागाध्यक्ष का कार्य रसायनशास्त्र के शिक्षक से लिया जा रहा है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के एकमात्र गणित शिक्षक 2018 से ही विवि में डिपूट हैं. 20 अगस्त को इनको भी उपपरीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. इससे पूर्व विवि में नैक, आईक्यूएसी के नोडल के रूप में कार्य कर रहे थे. भौतिकी विभाग के शिक्षक का दूसरे कॉलेज में कर दिया गया स्थानांतरण
अभाविप के छात्र नेताओं की माने तो आरडीएस कॉलेज सालमारी के भौतिकी विभाग का एकमात्र शिक्षक प्रकाश रंजन दीन का स्थानांतरण पूर्णिया कॉलेज 2022 में कर दिया गया. अब उन्हें 20 अगस्त 24 को विवि का बजट लेखा पेंशन पदाधिकारी बनाये गये हैं. जबकि पूर्व में डॉ सुनील कुमार को राजभवन व राज्य सरकार के आदेश पर बजट लेखा पेंशन पदाधिकारी बनाया गया था. डीएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ भरत मेहर को एक साल पूर्व विवि में प्रतिनियुक्ति वाणिज्य विभाग में की गयी थी. जिन्होंने दो मेगा प्लेसमेंट चलाया. एकेडमिक कार्य की बेहतरी को लेकर उन्हें भी बीस सितंबर को डीएस कॉलेज के लिए वापस कर दिया गया. शिक्षक ज्ञानदीप गौतम की पूर्णिया कॉलेज से विवि में प्रतिनियुक्ति 2022 में की गयी थी. 20 सितंबर को उनके मूल कॉलेज में वापस कर दिया गया. पूर्णिया कॉलेज के इतिहास विभाग के मनमोहन कृष्ण नियुक्ति की तिथि से विवि में अनुकम्पा का कार्य देख रहे थे. अचानक उन्हें मूल महाविद्यालय पूर्णिया कॉलेज में वापस कर दिया गया. अभाविप के छात्र नेताओं ने सालमारी कॉलेज में वर्षाे से खाली चल रहे गणित शिक्षक उपलब्ध कराने को लेकर मांग की है.मामले में पीयू के प्राॅक्टर सह मीडिया प्रभारी डॉ अंजनी मिश्रा ने बताया कि उक्त काॅलेज में एकमात्र गणित शिक्षक की वर्षों से विवि में प्रतिनियुक्ति है. शुक्रवार को पीयू के प्रभारी कुलपति से इस मामले को संज्ञान में देकर जितना जल्द हो विभाग को भरने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है