आबादपुर दासग्राम सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों युवाओं के घर लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी रविवार को पहुंची. पिछले बुधवार की दोपहर बारसोई प्रखंड के लगुवा दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी तीन युवकों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों ही मृत युवक रामलाल घोष, गोपाल घोष तथा रंजीत घोष आपस में चचेरे भाई थे. वे तीनों एक ही बाइक पर सावर होकर घर से झिकड़ा मेला को रवाना हुए थे. घटना के दौरान बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई थी. तीनों ही युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. रविवार को तीनों ही मृत युवकों के घर पर पहुंच कर व उनके परिवार वालों से मिलकर लोजपा नेत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के साथ उनका ढांढस बंधाया. लोजपा नेत्री ने मृत युवकों के माता-पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं. जरूरत पड़ने पर बेहिचक संपर्क करने की बात कही. उन्होंने तीनों ही मृत युवकों के परिवार को आर्थिक सहायता दी. सभी दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की बात कही. इस दौरान अब्दुल वदूद, रोहन महतो, सादन कुमार, दीपक साह मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है