13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय पहुंच कर सांसद ने बंधक बनाये गये शिक्षकों को कराया मुक्त

बच्चों के बेहोश होने के बाद अभिभावकों ने किया विद्यालय में जमकर हंगामा

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिषहरिया में मध्याह्न भोजन व एल्बेंडाजोल की दवा खाने के वजह से दर्जनों बच्चों की हालत बिगड़ गयी. गुस्साये परिजनों ने विद्यालय में हंगामा किया. विद्यालयों में अचानक तीन दर्जन से अधिक के बच्चों के हालत बिगड़ जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव वहां पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर सबको समझाया और शांत कराया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से बंधक बनाये गये शिक्षकों को मुक्त कराकर विद्यालय से सही सलामत निकाल कर घर भेजा गया. साथ ही सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच का आग्रह किया और कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जायेगा. मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ दो धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

बच्चों के बेहोश होने के बाद अभिभावकों ने किया विद्यालय में जमकर हंगामा

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिषहरिया में एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाने से करीब तीन दर्जन से अधिक छात्र व छात्रा बेहोश हो गये. विद्यालय में छात्र व छात्राओं के बेहोश होने की खबर सुनते ही अभिभावक विद्यालय में पहुंच गये. अभिभावक विद्यालय में जमकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने एवं एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने के कारण बच्चे बेहोश हो गये. हालांकि इस दौरान अभिभावको ने विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि विद्यालय में छात्र व छात्राओं को बेहतर मध्याह्न भोजन नहीं खिलाया जाता है. जिस कारण बच्चे बुधवार को अचानक अचेत होने लगे. शिक्षकों का मानना है कि एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाने के कारण बच्चे विद्यालय में अचानक बेहोश होने लगे थे. हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को आनन-फानन में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया,जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें