Katihar news : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी को मिला राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाण पत्र
राज्य अधिकारियों ने अस्पताल में उपलब्ध सात सुविधाओं का किया था मूल्यांकन
कटिहार. समुदाय स्तर पर लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर कटिहार जिला में राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाण पत्र हासिल करने वाला पहला अस्पताल बन गया है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी जिले के कोढ़ा प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी में लोगों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों बीते माह निरीक्षण किया गया था. अस्पताल में लोगों के लिए सामुदायिक अस्पताल के रूप में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को 73 प्रतिशत अंक प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाण पत्र जारी किया गया है. राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल को नेशनल एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए तैयार किया जायेगा. ताकि नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र हासिल करने पर अस्पताल को नियमित रूप से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जारी रखने के लिए आवश्यक सहयोग जारी उपलब्ध करायी जा सके.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी का निरीक्षण किया गया
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी की समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ पल्लवी कुमारी ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता का निरीक्षण के लिए राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी का निरीक्षण किया गया था. अधिकारियों द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से भी अस्पताल द्वारा मिलने वाले लाभ की जानकारी ली गयी थी. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दिघरी में स्थानीय लोगों के लिए उपलब्ध सभी सात प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के अनुसार संबंधित सुविधा के लिए अंक प्रदान किया गया. इसमें अस्पताल को ओपीडी के साथ गर्भवती महिला की जांच और प्रसव सुविधा के लिए 83 प्रतिशत, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुविधा के लिए 83 प्रतिशत, सामान्य बच्चों और वयस्कों की चिकित्सकीय सुविधा के लिए 71 प्रतिशत, परिवार नियोजन सुविधा के लिए 81 प्रतिशत, संचारी रोग नियंत्रण सुविधा के लिए 79 प्रतिशत, गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा के लिए 71 प्रतिशत और सभी मरीजों के उपचार के लिए समुदाय स्तर पर उपलब्ध चिकित्सकीय दवाइयों के लिए 70 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है. सभी मूल्यांकन के आधार पर दिघरी अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 73 प्रतिशत अंक प्रदान करते हुए अस्पताल को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाण पत्र जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है