रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 24 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत पुरुषों व महिलाओं के लिए 24 पदों की भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:47 PM

कटिहार. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत पुरुषों व महिलाओं के लिए 24 पदों की भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. पात्र खिलाड़ियों जो भारत के नागरिक हैं, उनसे ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यह भर्तियां लेवल -1 से 5 तक विभिन्न पदों के लिए होंगी. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून 2024 रखी गयी है. इच्छुक उम्मीदवार उल्लेखित सभी विवरणों को पढ़ने के बाद वेबसाइट www.nfr.indianrailways.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेटलिफ्टिंग, गोल्फ, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस के खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेवल 4 और 5 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई, 2024 को और लेवल 1 से 3 के पदों के लिए 01 जनवरी, 2024 को 18-25 वर्ष के बीच होना चाहिए. विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और मानक के अनुसार खेल उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाड़ी संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जो खिलाड़ी वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ी हैं और 01 अप्रैल 2021 को या उसके बाद आयोजित मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप, इवेंट में खेल उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. केवल उनकी नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. एनएफ रेलवे के कटिहार सहित पूर्वोत्तर के खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

ट्रायल 20 व 28 जून को

ट्रायल की संभावित तिथि 20 और 28 जून 2024 को आयोजित होने की संभावना है. उम्मीदवारों को अपने संबंधित खेल अनुशासन हेतु ट्रायल के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. चयन प्रक्रिया के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गये योग्य उम्मीदवारों को खेल प्रदर्शन के ट्रॉयल और साक्षात्कार तथा खेल उपलब्धि, शैक्षणिक योग्यता आदि के मूल्यांकन के लिए बुलाया जायेगा. नियोजन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा.

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे अंतरराष्ट्रीय मानकों के उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने के लिए खेल आयोजनों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए माहौल बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. स्पोर्ट्स कोटा के तहत यह भर्ती चयनित होने वालों के लिए बेहतर करियर पदोन्नति की संभावनाएं प्रदान करेगी. नौकरी रैकेट, दलालों और बिचौलियों से सावधान रहें और किसी भी तरह के जाल में न फंसें.

सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदधिकारी, एनएफ रेलवे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version