पारदर्शिता व स्वच्छ तरीके से होगी भर्ती प्रक्रिया

12 जिले के लिए 25 नवंबर से चार दिसंबर तक होगी भर्ती रैली

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:52 PM

कटिहार. अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी व अन्य पदों के लिए 25 नवंबर से चार दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी पद के लिए रैली के पहले दिन यानी 25 नवंबर को कटिहार व बांका जिला के अभ्यर्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. जबकि 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी व टेक्निकल पद के लिए सभी 12 जिला यथा अररिया, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी तरह एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठ व टीडीएन (10) पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत सभी 12 जिला के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से भर्ती की तैयारी

शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में भर्ती रैली को संचालित करने के लिए विधि व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक पहल की जा रही है. उल्लेखनीय है कि इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक राउंड की बैठक हो चुकी है. बैठक में जरूरी सुविधाओं एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर व्यापक स्तर पर विचार विमर्श किया गया था. उसी के आलोक में हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कटिहार सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत 12 जिले के ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर 2024 से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप) में होने वाली भर्ती रैली अग्निवीर जीडी एवं अन्य पदों के लिए में हिस्सा लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कई स्तरों पर तैयारी की जा रही है. खासकर पारदर्शी तरीके से शॉर्टलिस्ट युवाओं को भर्ती रैली में शामिल करने के लिए कोशिश की गयी है. यह भी अपील की गयी है कि किसी भी स्तर से अभ्यर्थी गुमराह न हो. यह भर्ती पूरी पारदर्शिता व स्वच्छ तरीके से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version