Loading election data...

अग्निवीर: 12 जिले के शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए 25 से होगी भर्ती रैली

भर्ती रैली के आयोजन में जिला प्रशासन का मिलेगा पूरा सहयोग : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:37 PM

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआवसी सभागार में गुरुवार को इसके लिये संयुक्त सम्मेलन आयोजित की गयी. वसकी अध्यक्षता डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा व निदेशक आर्मी भर्ती कैंप कर्नल आरके नरवाल ने की. मौके पर सभी संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया. मेजर अरुण श्रीवास्तव, आरएमओ, एआरओ ने रैली के बुनियादी ढांचे को समय पर पूरा करने के महत्व पर प्रकाश डाला. डीएम ने शहर की पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली के संचालन के लिए बुनियादी ढांचे सहित रैली अवधि के दौरान वर्षा व ठंड के मौसम से सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं सहित सभी आवश्यक प्रशासनिक सहयोग भरोसा दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (बिहार और झारखंड) के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय कटिहार 22 अप्रैल से तीन मई 2024 तक पूरे भारत में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप), कटिहार में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. भर्ती रैली चार दिसंबर तक जारी रहेगी. 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक रैली में सफल उम्मीदवार का मेडिकल होगा. इसमें पूर्वी बिहार के 12 जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल जिले के पात्र उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दिये गये विवरण के अनुसार भाग लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 15 अक्टूबर 2024 को शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिया गया है. रंगीन रैली एडमिट कार्ड के बीना उम्मीदवार नहीं ले पायेंगे भाग

उम्मीदवारों द्वारा रैली के लिए रिपोर्टिंग की तिथि और समय एडमिट कार्ड पर अंकित है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए. ऑनलाइन जनरेट किये गये रंगीन रैली एडमिट कार्ड को प्रस्तुत किये बिना किसी भी उम्मीदवार को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है. किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय कटिहार से कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 13:00 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर 06452-239035 पर संपर्क कर सकते हैं या संबंधित ई-मेल पर ईमेल कर सकते है. ब्रीफिंग के बाद डीएम ने आर्मी कैंप गढ़वाल ग्राउंड का स्थलीय दौरा किया. आर्मी भर्ती कैंप के निदेशक ने प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता और रैली के वास्तविक संचालन के बारे में जानकारी दी. डीएम ने संबंधित विभाग को रैली की तैयारी का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि रैली स्थल समय से पूर्व सभी तरह से तैयार हो जाय और सेना भर्ती कार्यालय को सौंप दिया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version