कटिहार. अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस बीच इस भर्ती रैली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. डीएम मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को भी तैनात किया है. उल्लेखनीय है कि सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की ओर से अग्निवीर जीडी व अन्य पदों के लिए 25 नवंबर से चार दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अग्निवीर जीडी पद के लिए रैली के पहले दिन यानी 25 नवंबर को कटिहार व बांका जिला के अभ्यार्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. जबकि 30 नवंबर को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी व टेक्निकल पद के लिए सभी 12 जिला यथा अररिया, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी तरह एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन आठ व टीडीएन (10) पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत सभी 12 जिला के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी तैनात अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन में जिला प्रशासन पूरा सहयोग कर रही है. शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो. इसके लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. डीएम व एसपी की ओर से संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि आगामी 25-11-2024 से 04-12-2024 तक कुल 12 जिले यथा अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा एवं सुपौल के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेने कटिहार पहुंचेंगे. इस आदेश के अनुसर शहर के कई स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिये दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली 25 नवंबर: कटिहार व बांका 26 नवंबर: बेगूसराय 27 नवंबर : भागलपुर 28 नवंबर: मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया 29 नवंबर: खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है