कटिहार. कदवा प्रखंड के धपरासिया पंचायत के सिरका टोला गांव में बीती रात अगलगी से तबाह हुए छह परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्द्येश्य से रेडक्रांस सोसाइटी की टीम खबर मिलते ही सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में राहत सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंची. राहत वितरण करते हुए संतोष गुप्ता ने कहा कि रेडक्रांस का उद्द्येश्य ही आपदा की घड़ी में साथ खड़े रहना एवं बचाव करना है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों मे विगत दिनों हुई आगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. उन्होने खाना बनाते समय विशेष सावधानी बरतने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री में तिरपाल, मसहरी, साड़ी, हैयजीन कीट एवं 36 बर्तनों का सेट आदि वितरित किया गया. मौके पर उपस्थित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने इस कार्य के लिए रेडक्रॉस को साधुवाद दिया. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आग लगने के सबसे बड़े कारणों में रसोई घर में लापरवाही, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट, खुली आग वाली चीजें जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती या सिगरेट और ज्वलनशील पदार्थों का सही ढंग से उपयोग न होना है. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने लोगों आग ऐसे समान को घरों से दूर खुले जगह मे रखने की सलाह दी तथा खाना बनाने वाली जगहों पर पानी से भरी बाल्टी रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों में प्रिया देवी, आरती देवी, मिथुन शर्मा, अनिता देवी, फुलवती देवी, अशनी देवी का घर जला एवं बेटी की शादी को रखे नगद रुपये भी जल गये जो अत्यंत दुखदाई है. चंद्रभूषण ठाकुर, रवि साह, सिक्चल साह, विपिन साह के साथ बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है