वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर रेडक्रॉस ने आयोजित किया शिविर
जैन अतिथि भवन में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन
प्रतिनिधि, कटिहार. मौजूदा मॉडर्न दौर में खराब जीवनशैली, असुरक्षित खानपान व फिजिकल एक्टिविटीज में कमी के चलते उच्च रक्तचाप की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है. इस पर जागरूकता के लिए हर साल वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है. इसी क्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटिहार की ओर से जैन अतिथि भवन में निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन रेडक्रॉस उपाध्यक्ष डॉ रंजना झा, सचिव संतोष गुप्ता, डॉ मुकेश सान्डिल्य ने संयुक्त रूप से किया. डॉ रंजना झा अपने स्वागत भाषण में रेडक्रॉस के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप दुनिया भर में हृदय रोगों और समय से पहले मौत की सबसे बड़ी वजहों में एक है. मौजूदा मॉडर्न दौर में खराब जीवनशैली, असुरक्षित खानपान और फिजिकल एक्टिविटीज में कमी के चलते उच्च रक्तचाप की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है. डॉ मुकेश मुकेश सान्डिल्य ने कहा कि सेहत की ये खतरनाक समस्या दुनिया में लाखों लोगों को प्रभावित करती है. चौंकाने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में पीड़ित लोग अपनी हालत से अनजान रहते हैं. उनके बीच जागरूकता और उच्च रक्तचाप की रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी बॉडी में जब धमनी की दीवारों पर ब्लड प्रेशर सामान्य सीमा से अधिक हो जाता है तो उसे उच्च रक्तचाप कहते हैं. उच्च रक्तचाप को कंट्रोल करने के लिए समय रहते ध्यान न दिया जाय तो यह हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है. रेडक्रॉस सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर हर साल करीब 7.5 मिलियन मौतों के लिए जिम्मेदार है. इसलिए विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का मकसद उच्च रक्तचाप के फैलाव, इसके लक्षणों और इससे निबटने के लिए सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, सह सचिव विवान सरकार ने कहा कि इस शिविर में 50 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. शिविर में लोगों का निःशुल्क ईसीजी जांच, सुगर, लिपिड प्रोफाइल के साथ निःशुल्क दवाई भी वितरित किया गया. इस मौके पर प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, नरेश साह, आलोक, डॉ सौरभ अग्रवाल, लक्ष्मी कान्त अग्रवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है