26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्राॅस सोसाइटी ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

डॉक्टर ने कहा, सफाई नहीं करने से वेक्टेरिया की एक पतली परत दांतों पर जमा हो जाती है, जिसे डेंटल फ्लॉग कहते हैं

इंटरनेशनल पब्लिक सर्विस डे के अवसर पर भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी के तत्वाधान में शिव डेंटल क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर की ओर से रविवार को निःशुल्क दंत शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि प्रतिवर्ष ये शिविर लगाया जाता है. साथ ही अलग- अलग स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को अपने दांतों की उचित देखभाल करने की सलाह के साथ चिकित्सा एवं निःशुल्क दवाई दी जाती है. प्रसिद्ध दंत सर्जन डॉ लीलाधर माहेश्वरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करें. दिन में कम से कम एक बार अपने दांतों को फ्लॉस करें. उन्होंने कहा कि सफाई नहीं करने से वेक्टेरिया की एक पतली परत दांतों पर जमा हो जाती है. जिसे डेंटल फ्लॉग कहते हैं. सचिव संतोष गुप्ता ने स्वस्थ दांत, स्वस्थ शरीर का नारा देते हुए कहा कि शरीर का सबसे मजबूत भाग दांत है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अपने मुंह की जांच करते रहें. चिकित्सक से सलाह लें. उनके हवाले से जानकारी दी गयी कि इस शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों के दांतों का चेकअप किया गया. कई लोगों के खराब दांतों को उखाड़ा गया एवं निःशुल्क दवाई भी दी गयी. उपाध्यक्ष डॉ रंजना झा ने कहा कि शरीर में सबसे ज्यादा कैंसर मुंह का होता है. ये उचित देखभाल नहीं करने से होता है. गुटका, पान मसाला के कारण होता है. प्रबंध समिति सदस्य पुरुषोत्तम मोदी, आलोक सिंहा, नरेश साह के साथ सह सचिव विवान सरकार ने शिविर संचालन में सहयोग देते हुए लोगों से बीड़ी, सिगरेट, खैनी, गुटका, सुपाड़ी, तम्बाखू आदि छोड़ने की अपील की. शिविर में सहयोग देते हुए डॉ सुमित काबरा, डॉ ब्यूटी सिंह, डॉ अविनाश, डॉ शुभम, डॉ कृष्णा, डॉ करिश्मा, सज़ीना परवीन ने कहा कि दांतों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है के स्मोकिंग से दूर रहें और न ही तंबाकू या गुटखा चबाएं. शिविर में सहयोगी परितोष सिंह, शम्भू मंडल, सुन्दर झा, रितेश कुमार, पुरषोत्तम कुमार, रेडक्रॉस आपदा प्रबंध स्वयसेवक सच्चिदानंद यादव, वीणा कुज़ूर, राजा बाबू आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें