पीयू से स्नातक उत्तीर्ण छात्राें का नहीं लगेगा पंजीयन शुल्क, माईग्रेशन प्रमाण पत्र भी नहीं होगा जमा

डीएस कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन के लिए 20 तक ऑनलाइन भरा जायेगा पंजीयन प्रपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:41 PM

कटिहार. पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर प्रथम में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए अब तीस तक पंजीयन प्रपत्र भरायेगा. पीयू द्वारा 25 नवंबर के निर्देश के आलोक में अब स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के सेमेस्टर प्रथम में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन प्रपत्र 26 से तीस नवम्बर तक ऑनलाइन किया जायेगा. डीएस कॉलेज के वरीय शिक्षक मदन कुमार झा ने 26 नवम्बर को एक पत्र जारी कर पंजीयन प्रपत्र भरने के दौरान लगने वाले कागजातों की जानकारी काउंटर कर्मियों व छात्र -छात्राओं को उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि तीस तक ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरा जायेगा. पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए ऑनलाइन नामांकन रसीद की छायाप्रति, माईग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं रैंक कार्ड की छायाप्रति महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना आवश्यक है. उन्हाेंने बताया कि उक्त कागजातों को पुराना काउंटर पर नीतीश भारद्वाज के पास जमा कर पंजीयन शुल्क पांच सौ रुपये का रसीद ऑनलाइन कटाकर पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें. उन्होंने बताया कि पूर्णिया विवि, पीयू से स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा. माईग्रेशन प्रमाण पत्र भी जमा नहीं करना है. अन्य सभी कागजात का अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version