तटबंध व संभावित कटाव स्थल पर नियमित रूप से करें निगरानी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा ने जिले के अंतर्गत प्रवाहित नदियों एवं सहायक नदियों यथा कोसी, महानंदा एवं कारी कोसी के जलस्तर में वृद्धि, कटाव एवं रहात व बचाव कार्य की तैयारी की अद्यतन स्थिति, संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभाग द्वारा किये जा रहे तैयारी यथा जिले में सभी कल्वर्ट की सफाई, नगर पंचायत व नगर निगम के नाला की सफाई आदि की समीक्षा की गयी.साथ ही वर्षा मापक यंत्रों की अद्यतन स्थिति, संकट ग्रस्त व्यक्तियों एवं समूहों की पहचान, तटबंधों की मरम्मती एवं सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, सरकारी एवं गैर सरकारी नाव की उपलब्धता एवं मरम्मती, पशुचारा की उपलब्धता, अंचलवार पॉलीथीन सीट की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल एवं चयनित राहत शिविर की स्थिति, सामुदायिक किचेन की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप दवाई की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य टीम का गठन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति, लाईफ जैकेट की उपलब्धता, बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिए गोताखोर की उपलब्धता एवं प्रशिक्षण तथा सभी अंचलों के नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए प्रखंडों का आवंटन एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठन आदि के अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ली गयी.
कटाव निरोधक कार्य व अन्य कार्यों की समीक्षा
बैठक में समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा तटबंधों के वस्तु स्थिति एवं नदी में अप्रत्याशित जल बढ़ोत्तरी के कारण विभिन्न स्थानों पर हो रहे कटाव के रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के राहत एवं बचाव के लिए किये गये कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कटिहार जिलान्तर्गत प्रभावित नदियों के जलस्तर नियमित रूप से नजर रखने तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील सहित पूरे तटबंधों पर नियमित रूप से निगरानी रखने, तटबंधों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने तटबंधों में किये जा रहे मरम्मती कार्यों पर निगरानी के लिए क्षेत्रांतर्गत अवस्थित तटबंधों का समय-समय पर निरीक्षण कर कमजोर तटबंधों की वस्तु स्थिति से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने, सभी संचालित वर्षा मापक यंत्र की निगरानी रखने, अंचलों में क्षतिग्रस्त नावों को मरम्मति के पश्चात् नाविकों को टैग करते हुए उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है