Loading election data...

तटबंध की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें : एसीएस

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:24 PM

कटिहार. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कटिहार जिले में बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव ने बाढ़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप नजर बनाये रखने एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने वर्षा मापक यंत्रों की स्थिति, बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए भंडारित सामग्री, पॉलीथिन सीट्स की उपलब्धता, सरकारी एवं निजी नावों उपलब्ध की अद्यतन स्थिति, बाढ़ राहत शिविर की अद्यतन स्थिति और वहां उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. एसीएस ने संबंधित पदाधिकारी एवं एसडीआरएफ के टीम को एक्टिव रहने एवं जीआर संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों की शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के साथ सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को बाढ़ आपदा की स्थिति में मुस्तैद से रहने का भी निर्देश दिया. इस बीच अपर मुख्य सचिव के दिशानिर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अपने कार्यालय वेश्म से अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन कटिहार तथा जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा पीएचसी के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ आपदा के समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों के राहत व बचाव के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन को सभी प्रकार के आवश्यक दवाइयों का स्टोर में भंडारित करने का निर्देश दिये. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ की स्थिति में क्षेत्रों में जल जमाव से होने के कारण उत्पन्न बिमारी के उपचार के लिए टीम गठित करने, पंचायत के अनुसार सभी प्रकार की दवाई एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को बाढ़ की स्थिति में आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्रों में निरीक्षण करने का निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version